Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEनवविवाहिता की मौत पर परिजनों का हंगामा

नवविवाहिता की मौत पर परिजनों का हंगामा

SBITA MAUUTफर्रुखाबाद: कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी 22 वर्षीय सबिता पत्नी आकाश नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी| परिजन ने लोहिया अस्पताल में जमकर हंगामा किया| चिकित्सको ने शहर कोतवाली में मामले की सूचना भेजी|

दोपहर बाद एम्बुलेंस से सबिता को परिजन लोहिया अस्पताल लेकर आये| परिजनों ने सबिता को रात में किसी कीड़े के द्वारा काट लेने की जानकारी दी | अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी| मृतक सबिता के पति आकाश ने बताया कि बीती रात सबिता बेड पर सो रही थी| सुबह तड़के किसी कीड़े ने उसकी पीठ में काट लिया| उसने किसी के काटने की जानकारी दी| काफी तलाश करने के बाद भी कुछ नही मिला| जिसके बाद सभी पुन: सो गये| सुबह होने पर उसने अपने पति को खाना बनाकर खिलाया और लगभग 9 बजे उसकी हालत बिगड़ गयी| सर्प दंश की आशंका से उसे सीएनसी कायमगंज लेकर परिजन पंहुचे| हालत गम्भीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया| जंहा उसकी मौत हो गयी|

जानकारी होने पर सबिता की माँ गुड्डी देवी, भाई संजीब, चाचा विजय लाल लोहिया अस्पताल पंहुचे| माँ ने आरोप लगाते हुये कहा कि दहेज में मोटरसाईकिल मांगी गयी थी ना देने पर पुत्री को जहर देकर मार दिया| परिजनों ने जमकर हंगामा काटा|

शादी को हुये थे केबल 21 दिन
जनपद शहजंहापुर के कलान के नौगांव मुबारिक निवासी नेत्रपाल ने अपनी पुत्री का विवाद बीते 10 जुलाई को ही प्रेमनगर निवासी आकाश पुत्र मथुरा प्रसाद के साथ हुआ था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments