Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखुली रही गुमटी और गुजरी प्रभु की ट्रेन, बीजेपी नेता विमल बाल-बाल...

खुली रही गुमटी और गुजरी प्रभु की ट्रेन, बीजेपी नेता विमल बाल-बाल बचे

VIMAL KTIYARफर्रुखाबाद: बीती रात अपनी कार से घर आ रहे बीजेपी के जिला महामंत्री विमल कटियार ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये| उन्होंने इस सम्बंध में डीआरएम और सांसद से भी शिकायत की|

विमल कटियार ने बताया कि वह किसी काम से उस क्षेत्र में गये थे| रात तकरीबन 9:30 बजे वह कमालगंज क्षेत्र की शेखपुर गुमटी की रेलवे लाइन कार से पार कर रहे थे| गुमटी खुली हुई थी| जैसे ही उनकी कार रेलवे लाइन पार कर रही थी कि तभी फ़तेहगढ़ से तेज रफ्तार ट्रेन आ गयी| कुछ ही सेकेंडो का फासला था| जिससे उनके साथ घटना होते-होते बच गयी| विमल ने तत्काल फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन अधीक्षक को घटना बतायी| उन्होंने फतेहगढ़ की घटना बता दी| फिर फतेहगढ़ को सूचित किया तो उन्होंने घटना कमालगंज की बता दी|

जिसके बाद विमल कटियार ने सांसद मुकेश राजपूत को गुमटी 137 C मामले से अवगत कराया| उन्होंने डीआरएम को घटना के सम्बन्ध में अवगत कराया| डीआरएम के निर्देश पर रेलवे टीआई दर्शन लाल और जेई गौरव कुमार ने मौकेपर जाकर जाँच की| दर्शन लाल ने बताया कि जिस जगह घटना बतायी गयी उस गुमटी से ट्रेन गुमटी खुली होने पर नही गुजरी | शिकायत कर्ता की सूचना गलत पायी गयी |

विमल कटियार ने बताया कि रात में वह गुमटी ठीक से देख नही सके| सुबह जाकर देखा तो पता चला घटना 137 C पर नही वल्कि 138 C पर हुई है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments