Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो दिन से गायब वृद्धा की लाश बरामद

दो दिन से गायब वृद्धा की लाश बरामद

shv vradh123फर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दत्तू नगला निवासी 62 वर्षीय अनारकली पत्नी सूबेदार सिंह की लाश दो दिन बाद मिट्टी के खेत में बरामद हुई| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|

बीते 29 जुलाई को वृद्धा अनारकली खेत में गयी थी फिर वह लौट के घर नही आयी| परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी| लेकिन उसका कही भी पता नही लगा | परिजन उसको तलाश ही कर रहे थे कि उनकी लाश कमाल खा के मिट्ठा के खेत पड़ी होने की सूचना मिली| परिजन मौके पर पंहुचे और शव की शिनाख्त कर ली| घटना की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज रवीन्द्र सिंह मौके पर पंहुचे| महिला के कुंडल बबलू के खेत में मिले| वही सफेद कडी हुई शर्ट मिली| कानो की वाली गायब मिली| एक जोड़ी पायल भी गायब थी|

कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है| पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल पायेगा| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments