Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीएम ने बीएसए कार्यालय का लिपिक किया निलंबित, बीईओ सहित कई पर...

डीएम ने बीएसए कार्यालय का लिपिक किया निलंबित, बीईओ सहित कई पर कार्यवाही

DMफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने सिटी मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल के साथ बेसिक शिक्षा कार्यालय का निरिक्षण किया| जिसमे अधिकांश कर्मचारियो के साथ ही साथ वरिष्ठ लेखाकार अजय टंडन, नगर शिक्षा अधिकारी भी गायब मिले| गायब सभी कर्मचरियों के एक दिन का वेतन काटने के साथ ही साथ जबाब-तलब भी किया गया|

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय तथा उससे जुड़े अन्य कार्यालयों के पटलो का डीएम कर्णसिंह चौहान ने आकस्मिक निरिक्षण किया| कार्यालय में अधिकांश कर्मचारी लापता मिले| वरिष्ठ लेखाकार अजय टंडन, नगर शिक्षा अधिकारीललित मोहन पाल भी अपने कक्ष में उपस्थित नही मिले| अन्य लोगो ने डीएम को बताया कि वह अवकाश पर है लेकिन उनका अवकाश पत्र मौके पर नही मिला जिससे उन्हें अनुपस्थित माना गया| जिलाधिकारी से सभी कर्मचारियो से जबाब तलब करने के साथ ही साथ एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिये|

वही लिपिक गोविन्द शरण द्विवेदी अपने कक्ष में मौजूद तो थे परन्तु जब जिलाधिकारी ने उनसे कक्ष का ताला खोलने को कहा तो उन्होंने बताया कि चाबी वह भूल आये है| जिस पर डीएम भडक गये उन्होंने लिपिक को निलंबित किये जाने के निर्देश दिये| प्रधान लिपिक संजय पालीवाल से डीएम ने मृतक आश्रित रजिस्टर तलब किया| संजय पालीवाल डीएम को मृतक आश्रितों के विषय में संतोष जनक जानकारी नही दे पाये| जिससे खफा जिलाधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये|

जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने बताया कि जनपद में मैने कार्यभार ग्रहण करने के बाद सभी अधिकरियो और विभागों को निर्देशित किया था की 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठकर जन समस्या सुनेगे| यदि फिर भी अधिकारी और कर्मचारी सही समय पर अपने कार्यालय में नही आ रहे है तो उन पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments