फर्रुखाबाद:(राजेपुर ) थाना क्षेत्र के ग्राम कुतलूपुर निवासी अजीज पुत्र कल्लू ने थाना पुलिस को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी है| पुलिस घटना की जाँच कर रही है|
अजीज ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि गाँव के ही गुड्डू पुत्र रहीम व बबलू व शौकत के साथ पहले से ही विवाद चल रहा है | बुधवार को अजीज महेश के भट्टे से 20 हजार रूपये लेकर जा रहा था| जब वह कुतलूपुर की पुलिया के निकट से गुजर रहा था तो आरोपियों ने उसे घेर लिया| आरोपियों ने पहले मारपीट और गाली-गलौज की और बाद में उन्होंने उसके पास रखे 20 हजार रुपये छीन लिये| तहरीर मिलने के बाद पुलिस जाँच कर रही है |
दबंगो ने मारपीट कर नकदी छीनी
RELATED ARTICLES