Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपंचायत की भूमि पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष, एक की हत्या

पंचायत की भूमि पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष, एक की हत्या

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदबाद) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेरा में ग्राम पंचायत की भूमि पर अबैध कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष हुआ| जिसमे पुलिस ने घायलों का मेडिकल परिक्षण कराया| वही एक घायल परिजनों को गाँव से 500 मीटर दूर लहुलुहान पड़ा मिला जिसकी अस्पताल में लाते समय मौत हो गयी

ग्राम तेरा में निवासी अमिरुद्दीन के परिवारी ने ग्राम पंचायत की भूमि पर अपना खोखा रख लिया| जिसका उसके विरोधी ने इस बात को लेकर विरोध किया की जिस जमीन पर खोखा रखा है वह जमीन उनकी है| जिस पर दोनों पक्षों में जबरदस्त विवाद हो गया| जमकर मारपीट हुई और आक्रोशित लोगो ने खोखा आग के हवाले किया| पथराव के साथ फायरिंग भी की गयी| मारपीट और पथराव में नईम खां, अब्दुल रहमान, मुस्कीना पत्नी महमूद के साथ ही साथ दूसरे पक्ष से महीसुद्दीन, अमरुदीन, नसरुद्दीन घायल हो गये| पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आयी| पुलिस घायलों का मेडिकल परिक्षण कराया| वही इसी मामले में 32 वर्षीय खलील गाँव से तकरीबन 500 मीटर दूर पड़ा मिला| जिसके सिर पर चोटों के निशान थे | परिवार के लोग उसे लोहिया अस्पताल ला रहे थे तभी उसने रास्ते में डीएम तोड़ दिया| परिजन लाठी-से पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगा रहे है|

कोतवाल भीम सिंह जावला ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments