Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEडाॅक्टर,इन्जीनियर,वकील मिस यूपी के लिये लगायेगी हुस्न का तड़का

डाॅक्टर,इन्जीनियर,वकील मिस यूपी के लिये लगायेगी हुस्न का तड़का

YUVA MHOTSAVफर्रुखाबाद: युवा महोत्सव में आयोजित होने वाली मिस उत्तर प्रदेश -2017 के लिए आडिशन शुरू हो गये हैं।जनवरी में आयोजित होने वाली ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगियों नें आवेदन करना शुरू कर दिया है|

आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा ने बताया कि कानपुर, लखनऊ, मऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, मुरादाबाद, नोएडा,आगरा, कन्नौज, मथुरा, अलीगढ़, पटना, भुवनेश्वर, भोपाल, मुम्बई से प्रतियोगियों ने आवेदन किये हैं।आॅन लाइन और वेन्यू आडिशन दोनो की सुविधा है।अभी तक 37 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।आॅन लाइन और वेन्यू आॅडीषन दोनो के आधार पर दस प्रतियोगियों का चयन किया गया है।

इस प्रतियोगिता में डाॅक्टर, इन्जीनियर, वकील,एम0बी0ए0 और स्नातक ,स्नातकोत्तर प्रतियोगियों नें आवेदन किया है। ये सभी माॅडलिंग में अपना भविश्य बनाना चाहती हैं।कानपुर की मिस आषी बग्गा फैषन डिजायनर का कोर्स कर रही हैं वहीं कानपुर की ही मिस आयुशी पाण्डेय लखनऊविश्व विधालय से वकालत की पढाई कर रही हैं।कन्नौज की मिस मोनिका कटियार टैक्सटाइल डिजायन का कोर्स कर रही हैं।पटना की मिस इकरा अली एम0बी0बी0एस0 डाॅक्टर हैं।अलीगढ़ की मिस ऋतु शर्मा बीटेक कर रही हैं।आगरा की मिस हिना सिंह कोल इण्डिया में इन्जीनियर हैं।मुरादाबाद की मिस ऋचा यादव अधिकारी हैं।

सभी प्रतियोगी काफी उत्साहित हैं।13वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में रैम्प पर ये प्रतियोगी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।अभी प्रक्रिया 5 जनवरी तक चलती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments