Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEहरियाणा, पूर्वांचल से चुरायी गयी तीन कारे बरामद

हरियाणा, पूर्वांचल से चुरायी गयी तीन कारे बरामद

vinod, mevaram kaar chorफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर स्वाट टीम ने चोरी की तीन लग्जरी कारो सहित तीन आरोपियों को हथियारों सहित दबोच लिया| पुलिस उनके अन्य गुर्गो की तलाश कर रही है|

बीते 22 मई को पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के चोरी की गयी स्कार्पियो बरामद कर महिला सहित चार आरोपियों को दबोचा था| जिसमे एटा के जैथरा मेवाराम निवासी वीरपाल से पुलिस ने काफी कुछ सुराग लगा लिये थे| जिसके आधार पर पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में थी| पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर कार सबार लोगो को सहसापुर तिराहे पर दबोचा|

जिन्होंने अपने नाम हमीरपुर चिकासी बरौली निवासी भगवान सिंह राजपूत, एटा जैथरा मेवाराम निवासी विनोद पाल, जलेसर निधौली निवासी पुष्पेन्द्र उर्फ भूरा बताया| तलाशी के दौरान उनके पास से तीन तमंचे और कारतूस मिले| आरोपियों ने बताया की उन्होंने सहसापुर की झाड़ीयो में छिपा दी है| जिस पर पुलिस में वह भी बरामद कर ली| आरोपियों ने बताया की चोरी की कार का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर बेचने का काम करते है|

पुलिस के अनुसार शातिर हरियाणा, पर्वांचल व नोयडा से चोरी की कार लाकर बेंचते थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments