फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी के सर्जनो समर्थको ने पार्टी से किनारा कर लिया| उनका कहना है कि जो स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बसपा में हुआ वह गलत है| उनके बसपा से बाहर होने से उनके समर्थन में बसपा के राजीव चतुर्वेदी सहित जिले के कई पदाधिकारियों ने बसपा छोड़ी दी|
शहर क्षेत्र के लाल दरवाजे पर स्थित एक गेस्ट हॉउस में बुलाई गयी बैठक में बसपा के पूर्व लोकसभा प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी ने अपने समर्थको की एक बैठक बुलाई जिसमे उन्होंने बसपा को छोड़ने की घोषणा कर दी | उनके साथ पूर्व विधानसभा संयोजक कायमगंज हरिओम दुबे, पूर्व संगठन सचिव अमृतपुर भास्कर गंगवार, दीपक शाक्य पूर्व जिला कार्यकारणी सदस्य एवं कोषाध्यक्ष सदर ने पार्टी छोड़ दी| राजीव चतुर्वेदी केने आरोप लगाया कि लोक सभा और विधान सबह कि टिकटों को डेढ़ करोंड रुपये से 10 करोड़ रुपये में बेंची जाती है| पार्टी छोड़ने वाले कार्यकर्ता 1 जुलाई को लखनऊ में होने वाले पूर्व मंत्री के कार्यक्रम जायेगे|इसके साथ ही साथ राजीव ने अपने डेढ़ सैकड़ा कार्यकर्ताओ के द्वारा पार्टी छोड़ने की बात कही है|