Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदलित प्रधान से मारपीट का मुकदमा दर्ज

दलित प्रधान से मारपीट का मुकदमा दर्ज

bdo-mahendra-somvanshi1फर्रुखाबाद: शहर कोतवली क्षेत्र के ग्राम पपियापुर के प्रधान अजय के साथ शराब का पैसा ना देने के आरोप में मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस जाँच कर रही है |
प्रधान अजय ने दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा है कि ग्राम भोपतपट्टी निवासी मुनेश व उसके एक अन्य साथी ने उनके साथ तब मारपीट की जब वह अपने गाँव जा रहा था| आरोपी ने सातनपुर आलू मंडी के पास मुनेश ने उसे रोंक कर शराब पीने के लिये रुपये मांगे| माना करने की उन्होंने उसे घेर लिया और गाली=गलौज करने के साथ जाति सूचक गाली भी दी| प्रधान का आरोप है कि आरोपियों ने उसको लात घूसों से जमकर पीटा|

कोतवाल डीके शर्मा ने बताया की जाँच की जा रही है जाँच के बाद कार्यवाही की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments