फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बरौन स्वास्थ्य केंद्र के पास ट्रक ने माँ-बेटी को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया| जबकि बाइक चला रहा युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया | मौके पर पंहुची पुलिस ने शवो को लोहिया अस्पताल भेज दिया|
थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम भुमऊआ निवासी 45 वर्षीय नसरीन पत्नी अकबर अपनी पुत्री निसारा पत्नी यासीम निवासी खुदलापुर कन्नौज के साथ बाइक से ग्राम कुबेरपुर कायमगंज गयी थी| जंहा मौत हो गयी थी | वह तीन प्लेटिना बाइक से सबार होकर घर वापस आ रहे थे| बाइक निसारा का पुत्र रहुख चला रहा था| थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम बरौन स्वास्थ्य केंद्र के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक बैठी माँ-बेटी को कुचल दिया| जबकि बाइक चला रहा निसारा का पुत्र रहुख गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| माँ बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी|
ट्रक चालक ट्रक मौके पर खड़ा कर फरार हो गया| घटना स्थल पर भीड़ लग गयी| काफी देर के बाद मृतकों के परिजन मौके पर पंहुचे उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी लेखराज सिंह, एसडीएम सदर सुरेन्द्र सिंह, महिला थानाध्यक्ष अर्चना गौतम, थानाध्यक्ष नबाबगंज नरेन्द्र कुमार गौतम मौके पर पंहुचे| उन्होंने घायल को लोहिया अस्पताल और शवो को लोहिया अस्पताल के शव गृह में भेजा| घटना से तकरीबन दो घंटे तक मार्ग में जाम की स्थित बनी रही|