फर्रुखाबाद: अपनी पत्नी के साथ ससुराल गए युवक का साले और ससुर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया| जिस पर सालो ने जीजा की जमकर खातिरदारी पर दी| घटना के संबंध में कोतवाली में तहरीर दी गई है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला सूफी खां निवासी मोहित वर्मा अपनी पत्नी पत्नी के साथ आवास विकास स्थित अपनी ससुराल आया था| वही उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया| देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया| जिस पर साले अंकुर और आलोक व ससुर कमल व अन्य लोगो ने उसे जमकर धुन दिया| जिससे उसका सिर फट गया| उसके कपड़े भी फाड़ दिये गये |
घटना के बाद घायल मोहित शिकायत करने कोतवाली फतेहगढ़ पंहुचा जंहा से उसे शहर कोतवाली भेज दिया गया| घायल के भाई संजीव वर्मा ने शहर कोतवाली में घटना के सम्बंध में तहरीर दी| पुलिस जाँच में जुटी है|