Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEस्कूल प्रबंधक के घर सहित दो जगह नकदी जेबर चोरी

स्कूल प्रबंधक के घर सहित दो जगह नकदी जेबर चोरी

chori 123फर्रुखाबाद: बीती रात चोरो ने विद्यालय प्रबंधक सहित दो लोगो के घर से नकदी जेबर चोरी कर लिये| पुलिस ने घटना पर पंहुचकर जाँच पड़ताल की|

शहर कोतवली क्षेत्र के मोहल्ला महावीरगंज प्रथम निवासी विधालय प्रबन्धक रामशंकर अवस्थी अपनी पत्नी मिथिलेश कुमारी और पुत्री अपर्णा अवस्थी के साथ छत पर सो रहे थे| सुबह वह लगभग 4.30 मिनट पर वह टहलने के लिये छत से नीचे उतर कर आये तो पता चला की मेट गेट खुला पड़ा है| कमरे के भी दरवाजे खुले पड़े है|

अन्दर अलमारी और बक्से भी खुले है| एक बक्सा बाहर गली में पड़ा मिला| उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी| सीओ सिटी लेखराज सिंह और कोतवाल डीके शर्मा मौके पर पंहुचे| रामशंकर अवस्थी ने बताया की उनकी 63 हजार नकद और लगभग 1.50 हजार के जेबरात चोरी कर लिये गये| उसी रात मोहल्ला मदारबाडी में भी चोरो ने डेरी वाले हरी कनौजिया के घर से भी नकदी जेबर साफ कर दिये | पुलिस घटना की जाँच पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments