नई दिल्ली। शनिवार को सीबीएसई 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, results.nic.in और results.gov.in पर देखे जा सकते हैं।
परीक्षा में लड़कियों ने 96.36 प्रतिशत पास प्रतिशत के सथ लड़कों को एक बार फिर पीछे छोड़ दिया। लड़कों का पास प्रतिशत 96.11 रहा। इस बार कुल पास प्रतिशत 96.21 रहा जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.11 प्रतिशत कम है। इस बार सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए 14,99,122 छात्रों ने पंजीकरण किया था। कुल 13,73,853 छात्र ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था। परीक्षा में कुल 96.21 फीसदी परीक्षार्थियों को सफलता मिली है।
रिजल्ट एनआईसी और एमटीएनएल के टेलीफोन नंबरों- 24300699 या 28127030 पर दिल्ली के टेलीफोन उपभोक्ता आईवीआरएस के जरिए नतीजे हासिल कर सकते हैं जबकि देश के दूसरे हिस्सों के लिए ये फोन नंबर 011-24300699 या 011-28127030 हैं। एक अधिकारिक बयान में कहा गया कि नतीजे बोर्ड परिसर में उपलब्ध नहीं होंगे और लोगों को नतीजे हासिल करने के लिए उसके कार्यालय ना जाने की सलाह दी जाती है। इस साल सीबीएसई के दसवीं की परीक्षा 1 मार्च को शुरू होकर 28 मार्च को खत्म हुई थी।