Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपरिजन से विवाद में युवक फांसी पर लटका

परिजन से विवाद में युवक फांसी पर लटका

RAMSURT RAJPUTफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम कोहनी नगला निवासी 40 वर्षीय रामसूरत राजपूत का शव फांसी पर लटका मिला| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

गाँव वालो के अनुसार रामसूरत का बीते शनिवार को अपने परिजनो से विवाद हुआ था| जिसकी शिकायत उसने थाने में भी की थी | लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई| इसके बाद उसे गाँव में ही घूमते देखा गया था| जब वह शनिवार देर रात तक अपने घर नही आया तो परिजनों ने उसकी खोज शूरू की लेकिन उसका कही पता नही चला| इसके बाद रविवार सुबह गाँव के लोगो ने रामसूरत की लाश गाँव के निकट नंदलाल के खेत में खड़े आम के पेंड पर फांसी पर झूलती मिली| घटना की सूचना पर पुलिस और परिजन भी मौके पर आ गये | ग्रामीणों ने शव नीचे उतारा| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments