Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEलूट की तहरीर मुकदमा चोरी का किया दर्ज

लूट की तहरीर मुकदमा चोरी का किया दर्ज

PREM LTAA GUPTA1फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साहबगंज हरचंदराय निवासी हरिओम गुप्ता की पत्नी प्रेमलता का पर्स दो युवको ने लूट लिया| महिला ने थाने में लूट तहरीर दी है| लेकिन पुलिस ने मुकदमा चोरी का दर्ज कर लिया|

पीड़ित महिला प्रेमलता ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा है की वह प्रतिदिन रेलवे रोड स्थित पंडाबाग़ मन्दिर दर्शन करने जाती है| सोमबार को जब वह मंदिर से घर आ रही थी तो महेन्द्र होटल के सामने और उससे योग आश्रम का पता पूंछा| प्रेमलता को शक हुआ तो वह पास की ही एक दुकान की पटिया पर बैठ गयी| शातिर कुछ दूर खड़े रहे| प्रेमलता ने अपने टॉप्स और अंगूठी उतार कर पर्स में रख ली|

अचानक युवक पास आये और पर्स छीन का भाग गये| भयभीत होकर महिला अपने घर चली गयी| परिजनों के कहने पर पुलिस को सूचना दी| कोतवाल डीके शर्मा ने बताया की पर्स चोरी किया गया थाजिसके चलते चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments