Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयूपी में 9500 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, 10 मई से...

यूपी में 9500 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, 10 मई से करें आवेदन

tet 7लखनऊ:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड यूपी में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। यूपी में लम्बे अरसे बाद सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के लिए 9572 शिक्षकों की भर्तियां होंगी। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 मई से लिए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई है।।

कैंडि‍डेट्स से 20 से 30 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। बोर्ड के पदाधि‍कारयों ने कहा है कि‍ टीजीटी-पीजीटी-2013 की लिखित परीक्षा में सफल कैंडि‍डेंट्स के इंटरव्यू भी 28 मई से शुरू किए जाएंगे। बाकी विषयों के रिजल्ट भी जल्द जारी किए जाएंगे।
इसके साथ ही टीजीटी-पीजीटी-2011 की परीक्षा भी करवाने की तैयारी कर ली गई है। अभी तक मामला हाईकोर्ट में होने की वजह से यह परीक्षा नहीं हो पाई थी। अब यह 15 से 17 जून के बीच दो पालियों में होगी। इसके लिए करीब छह लाख कैंडि‍डेट्स ने आवेदन किया था।
बोर्ड की बैठक में मौजूद अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता ने बताया कि बोर्ड ने हिंदी और अर्थशास्त्र के लि‍ए प्रवक्ता पद की लिखित परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 2013 में हुई थी। इसमें एक पद के लिए सात कैंडिडेट सफल हुए हैं। जल्द ही उनका इंटरव्यू होगा।
लम्बे समय से नहीं हुई है भर्ती
सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में लम्बे समय से शिक्षकों की कमी है। वर्ष 2010 की भर्तियों में भी कई विषयों के रिजल्ट को लेकर विवाद रहा। हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कॉपियां दोबारा चेक कर रिजल्ट निकाला गया। वर्ष 2011 में विज्ञापित पदों के लिए लिखित परीक्षा तक नहीं हो पाई तो 2013 में लगभग 7 हजार शिक्षको के पदों के लिए लिखित परीक्षा हुई लेकिन परिणाम नहीं निकल पाया। इसका कारण बोर्ड का विवादों में रहना था। तत्कालीन कार्यवाहक अध्यक्ष आशाराम मनमानी पर उतर आए और उन्होंने सरकार के आदेशों को नहीं माना। इसके बाद तैनात किए गए अध्यक्ष सनिल कुमार को हाईकोर्ट ने योग्यता न रखने पर हटा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments