Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTब्रेकिंग: रोडबेज ने बाइक सबार को कुचला, मौत

ब्रेकिंग: रोडबेज ने बाइक सबार को कुचला, मौत

raju mautफर्रुखाबाद:(अमृतपुर/राजेपुर) पत्नी के साथ ससुराल जा रहे बाइक सबार को तेज रफ्तार रोडबेज ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गयी| पुलिस ने रोडवेज को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

थाना अमृतपुर के ग्राम राजपुर निवासी 22 वर्षीय राजू अपनी पत्नी 20 वर्षीय अनुपम के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट पर ससुराल में जा रहा था| उसके साले सुभाष का जन्म दिन में शामिल होने के लिये जा रहा था| तभी थाना क्षेत्र के ग्राम बलीपट्टी के सामने जब बाइक सबार पंहुचे तो फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बदांयू डिपो की बस ने उसके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे राजू की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि पत्नी अनुपम जख्मी हो गयी|

घटना कि सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने जनपद शहजंहापुर के थाना मिर्जापुर में फोनकर गाडी को पकड़ा लिया| पुलिस ने बीएस चालक सुरेश चन्द्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया| मृतक की पत्नी अनुपम ने बताया कि अभी बीते 10 मार्च को ही उसका विवाह राजू के साथ हुआ था| उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने घटना स्थल पर जाम लगा दिया | पुलिस ने मौके पर जाकर कह-सुनकर जाम खुलाया|

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर बस कब्जे में ले ली गयी है| शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments