Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयुवजन सभा की जिला कमेटी गठित

युवजन सभा की जिला कमेटी गठित

spaaफर्रुखाबाद: समाजवादी युवजन सभा की जिला कमेटी पुन: गठित कर दी गयी| जिसमे कई पूर्व पदाधिकारियों को पुन कमेटी में जगह दी गयी है|
पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि 1 मई से 10 मई तक समाजवादी पार्टी की साईकिल यात्रा को सफल बनाने के लिये टीम गठित करने के निर्देश दिये| महानगर अध्यक्ष विश्वास गुप्ता ने कहा कि युवा वर्ग 10 दिन तक गाँव-गाँव जाकर सपा का प्रचार करे| युवजन सभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि युवजन सभा पूरी ताकत झोंक देगी|

प्रदीप यादव ने केके यादव को पुन: युवजन सभा का जिला महासचिव बनाया| बैठक में रामपाल सिंह, सचिन सिंहतारिक जंग, शिवम् यादव, शिव यादव आदि मौजूद रहे|

वही पार्टी कार्यालय पर लधु सिचाई विभाग के सलाहकार सतीश दीक्षित सहित कई नेताओ ने जनता की समस्या सुनी| इस दौरान तकरीबन 60-70 समस्या आयी| जिसके लिये अधिकारियो को फोन या पत्रचार के माध्यम से जल्द समस्या समाप्त करने के लिये कहा गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments