Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरेडियो पर ग्रामीणों ने मन लगाकर सुनी मन की बात

रेडियो पर ग्रामीणों ने मन लगाकर सुनी मन की बात

bjpफर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन कि बात कही तो गली गलियारों में चौपालों में लोगो ने उनके उद्बोधन को टीवी, और रेडियो पर सुना| जगह-जगह लोग झुंड बनाकर उनके भाषण को सुनते दिखे|

सदर क्षेत्र के ग्राम शमशेर नगर में ग्रामीणों के बीच पीएम मोदी कि मन की बात पंहुचने गये भाजपा नेताओ ने रेडियो पर सभी को भाषण सुनाया| भरी दोपहर में ग्रामीणों ने नेताओ के साथ आम के बाग में मन लगाकर मन की बात सूनी| मोदी के ग्राम उदय से भारत उदय के कार्यक्रम में समापन के अवसर पर पूरे जिले में 70 गाँवो में बीजेपी नेताओ ने मन की बात सुनाई|

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, कार्यक्रम के जिला प्रभारी व जिला महामंत्री विमल कटियार आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments