Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकरेंट से मरे लोगो के परिजनों को तहसीलदार ने सौपी एक-एक लाख...

करेंट से मरे लोगो के परिजनों को तहसीलदार ने सौपी एक-एक लाख की चेक

rp chaudhriफर्रुखाबाद: तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी ने बीते 25 मार्च को पानी में बिजली का करंट लगने से मरे दो मासूमो के परिजनों को गुरुवार को विधुत विभाग के द्वारा राहत के एक-एक लाख रुपये के चेक वितरित किये| तहसीलदार ने मृतक 14 वर्षीय मालती उर्फ़ शिवानी के पिता रक्षपाल व सुमित के पिता सूरज पाल निवासी महमदपुर अमलैया को चेक दिये गये|

विदित है की होली पर शुक्रवार को गाँव की पुरानी परम्परा के तहत ग्रामीण ग्राम प्रधान सुखदेवी पत्नी सर्वेश जाटव के साथ रंग खेल रहे थे| रंग खेलने के बाद सभी गाँव के निकट ही ओमकार के खेत में लगे नलकूप के पानी में सभी कपड़े धोने के साथ ही साथ नहाने भी लगे| अचानक पानी में तेज करंट उतर गया| जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक 14 वर्षीय मालती उर्फ़ शिवानी,21 वर्षीय मधु पुत्री रक्षपाल, 12 वर्षीय संजना पुत्री सचले, 30 वर्षीय मुनिषा पुत्री काली चरन, 18 वर्षीय सुमित पुत्र बंटू , ग्राम प्रधान सुखदेवी पुत्री सर्वेश जाटव गम्भीर रूप से जख्मी हो हो गये| सभी को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|

चिकित्सको ने मालती और सुमित को मृत घोषित कर दिया था| जबकि ग्राम प्रधान सुखदेवी की हालत जादा गम्भीर होने पर रिफर कर दिया गया था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments