Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबसपा नेता सहित दो पर बिजली चोरी का मुकदमा

बसपा नेता सहित दो पर बिजली चोरी का मुकदमा

VIJLI CHORIफर्रुखाबाद: कानपुर से आये विधुत विभाग के प्रवर्तन दल ने बसपा नेता सहित दो को कटिया डालकर विधुत चोरी करने में सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया है|

दल ने बसपा नेता महेन्द्र सिंह कटियार के यशोदा बिक्री फिल्ड और याकूतगंज स्थित असद के पोल्ट्री फार्म में कटिया से विधुत चोरी होते पकड़ा| प्रवर्तन दल के इंस्पेक्टर राजेश द्विवेदी व अवर अभियंता अजय कुमार ने बताया की दोनों को शमन जमा करने का समय दिया गया था| ना जमा करने की स्थित में मुकदमा दर्ज किया गया है|

कोतवाल अजीत सिंह ने बताया की जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments