Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाहर वाली से विवाह रचा,घरवाली को घर से निकाला

बाहर वाली से विवाह रचा,घरवाली को घर से निकाला

GIRLफर्रुखाबाद: बीते 6 माह पूर्व बाहर वाली के चक्कर में पड़ उससे शादी कर ली| जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसे घर से बाहर निकाल दिया| पुलिस ने पति व दूसरी पत्नी के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर लिया है|

थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम परमनगर निवासी किरन यादव पुत्री नाहर सिंह यादव ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा है की बीते 16 वर्ष पूर्व मसेनी निवासी अनिल कुमार से उसका विवाह हुआ था| उसके दो बच्चे भी है| बीते 6 माह पूर्व अनिल का ज्योति नाम की एक महिला से सम्बन्ध हो गया| उसने ज्योति से शादी कर ली| जब किरन ने इसका विरोध किया तो उसे घर से निकाल दिया गया|

पुलिस ने महिला की तहरीर पर अनिल और उसकी प्रेमिका ज्योति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments