Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबम धमाकों से दहली बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स, 23 की मौत

बम धमाकों से दहली बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स, 23 की मौत

brussels1ब्रसेल्स: बेल्जियम में आज ब्रसेल्स हवाईअड्डे के मुख्य कक्ष में हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम 23 लोग मारे गए और 35 अन्य घायल हो गए। बेल्गा न्यूज एजेंसी ने बताया कि विस्फोटों में 23 लोगों की जान चली गई है और 35 अन्य घायल हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है।

गृह मंत्री जान जेम्बोन ने ऐलान किया कि बेल्जियम में आतंकी खतरे के स्तर को सर्वोच्च स्तर पर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने यहां बताया कि हवाईअड्डे के रवानगी कक्ष में हुए विस्फोटों से पूर्व वहां हवाई अड्डे पर अरबी में नारेबाजी सुनाई दी थी। संघीय पुलिस ने बेल्गा को बताया कि वह एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि कर सकते हैं। ब्रसेल्स के उत्तर पश्चिमी बाहरी इलाके में स्थित हवाई अड्डे पर अफरा तफरी का माहौल है।

हवाई अड्डा प्राधिकरण ने ट्वीटर पर लिखा, ‘हवाईअड्डे पर दो विस्फोट हुए हैं। इमारत को खाली करा लिया गया है। हवाई अड्डा क्षेत्र में न आएं।’ टेलीविजन पर दिखाई जा रही फुटेज में घबराहट के माहौल में यात्रियों को भागते हुए दिखाया गया है। टर्मिनल की इमारत से धुंआ उठ रहा है जहां खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं।

मालबीक मेट्रो स्टेशन पर भी एक अन्य विस्फोट की खबर है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी तस्वीरों में टर्मिनल हाल के फर्श पर फ्लोर टाइलें टूटी हालत में पड़ी हैं। हवाई नौवहन सुरक्षा को देखने वाले यूरोपीय संगठन यूरोकंट्रोल ने अपनी वेबसाइट पर पुष्टि की कि हवाईअड्डे को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। सरकारी प्रसारक आरटीबीएफ ने बताया कि क्षेत्रीय प्रशासन आपात स्थिति में आ गया है।

आरटीबीएफ ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे ब्रसेल्स के उत्तर पूर्व में स्थित हवाई अड्डे पर विस्फोट हुए। पेरिस हमलों के मुख्य संदिग्ध को चार महीने तक फरार रहने के बाद शुक्रवार को ब्रसेल्स में नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिन बाद यह विस्फोट हुए हैं। नवंबर में हुए पेरिस हमले में 130 लोग मारे गए थे। विस्फोटों के कारण का तत्काल कुछ पता नहीं चला है।

विस्फोटों की खबर मिलते ही यूरोप के मुख्य स्टाक बाजार गिर गए। लंदन का बेंचमार्क एफटीएसई 100 सूचकांक सोमवार के बंद भाव के मुकाबले 0. 6 फीसदी गर गया और फ्रैंकफुर्त के डीएएक्स 30 में 1. 1 फीसदी की गिरावट आई। एजेंडो मार्केट्स में शोध प्रमुख माइक वान दुल्कन ने कहा, ‘ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर विस्फोट से बाजार को धक्का लगा है।’

बेल्जियम मीडिया के अनुसार, सुबह आठ बजे के बाद हवाई अड्डे पर दो विस्फोट की आवाज सुनायी दी। बेल्गा न्यूज एजेंसी ने बताया कि विस्फोटों से पूर्व ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर अरबी में नारेबाजी की गई। बेल्जियम के गृह मंत्री ने बताया कि एयरपोर्ट पर विस्फोटों के चलते बेल्जियम में आतंक सतर्कता का स्तर अधिकतम किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही तस्वीरों में हवाईअड्डे की एक टर्मिनल इमारत से धुएं को निकलते देखा जा सकता है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इमर्जेंसी नंबर जारी किए हैं। ये नंबर हैं- +32-26409140 +32-26451850 (PABX) & +32-476748575 (मोबाइल)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments