Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: दबंगो के भय से गायब किशोर दोस्त के घर से पुलिस...

ब्रेकिंग: दबंगो के भय से गायब किशोर दोस्त के घर से पुलिस ने किया बरामद

uppफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी कोहना निवासी 15 वर्षीय छात्र श्याम पुत्र अखिलेश पाण्डेय के साथ कुछ दबंगो ने मारपीट कर दी| जिसके बाद से किशोर अचानक कही गायब हो गया| परिजनों ने आरोपियों के द्वारा बंधक बनाये जाने का आरोप लगते हुये मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस ने उसे दोस्त के घर से बरामद कर लिया| पुलिस जाँच में जुटी है|

कोतवाली में गायब हुये किशोर के भाई रामजी पाण्डेय ने दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा है की बीते 21 मार्च की शाम तकरीबन 6 बजे उनका भाई श्याम पाण्डेय 500 रुपये व मोबाइल लेकर सब्जी व घरेलू सामान लेने के लिये पांचाल घाट गया था| जब वह पांचाल घाट स्थित नया मार्केट पंहुचा तो वंहा फतेह खान पुत्र शेरखान, इजहार तालिब व तीन-चार अज्ञात युवक आ गये और श्याम को डंडो से मारपीट शुरू कर दी| मारपीट करने के बाद से उनका भाई श्याम गायब है| कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 147,342,323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| पांचाल घाट चौकी इंचार्ज संजय यादव व सिपाही देवकांत ने युवक को उनके चाँदपुर निवासी दोस्त नीरज के घर से बरामद कर लिया|

पांचाल घाट चौकी इंचार्ज संजय यादव ने बताया की घटना में हुई मारपीट की सूचना के बाद से पुलिस सक्रिय रूप से श्याम पाण्डेय को तलाशने में लगी रही| जिसके बाद उसे दोस्त के घर से बरामद कर लिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments