फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के अटैना-कारवा के निकट बाइक सबार बदमाशो ने जनपद कासगंज पटियाली ढकपुरा निवासी अजीत यादव व उसकी पत्नी जलधारा की नकदी जेबर लूट लिये| मौके पर पंहुची पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
अजीत अपनी पत्नी के जलधारा के साथ बाइक से कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम कारव में जा रहा था| वह जब अटैना कारव मार्ग पर पंहुचा तो पीछे से लाल पल्सर से तीन लुटेरे आ गये| उन्होंने सामने से अपनी बाइक लगाकर दंपति को रोंक लिया| दो बदमाशो ने अजीत के ऊपर तमंचा लगा दिया और उसके पास से 20 हजार रुपये, चालक लाइसेन्स, मोबाइल व उसकी पत्नी जलधारा के पास से सोने की चेन, झुमंकी, दो अंगूठी आदि सामान लूट लिया|
बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद अजीत की चाँबी लेकर मौके से कंपिल की तरफ भाग गये| घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जाँच पड़ताल की| एसआई चन्द्र सेन के अनुसार तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|