Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEझाँसी के लिये जारी किये थे महिला दरोगा ने फर्जी नियुक्ति पत्र

झाँसी के लिये जारी किये थे महिला दरोगा ने फर्जी नियुक्ति पत्र

farji niyukti patr1 copyफर्रुखाबाद:बीते दिन पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा को शिकायत पत्र देने के बाद चर्चा में आयी कथित दरोगा अंजना सिंह ने जिले व जिले के बाहर कई युवाओ को जो नियुक्ति पत्र जारी किये थे वह जनपद झाँसी के लिये जारी किये थे| लेकिन बाद में वह नियुक्ति पत्र फर्जी साबित हुये|

जेएनआई को जो अभिलेख उपलब्ध कराये गये है उनमे अपने को महिला दरोगा बताने वाली महिला अंजना सिंह के द्वारा जारी कराये फर्जी नियुक्ति पत्र झाँसी जनपद के पुलिस अधीक्षक के नाम से जारी किये थे|जिसमे राधवेन्द्र सिंहउतर मनोज कुमार चौहान निवासी बैजनाथ गली बार्ड 31, वासुदेव सिंहपुत्र पतिराम सिपाही नम्बर 7993 निवासी रघुनाथपुर शहजंहापुर, शैलेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र धनपाल सिंह सिपाही नंबर 1122 बैजनाथ गली फर्रुखाबाद के नाम से नियुक्ति पत्र बीते 5 दिसम्बर 2015जारी किये गये| सभी नियुक्ति पत्रों पर पुलिस अधीक्षक झाँसी के लिये लिखा गया था| जिसमे नियुक्ति पत्र वाले अभ्यर्थी को 2 जनवरी को तैनात भी करना था|

उस नियुक्ति पत्र पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कानपुर नगर रेलगंज व सीओ आफिस कानपूर नगर की मोहर भी लगाई गयी है| फ़िलहाल पुलिस इस मामले को लेकर सक्रिय हो गयी है| पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने बीते दिन ही जाँच के आदेश दे दिये थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments