Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: शहर कोतवाली में लगी आग, दर्जनो बाइके राख

ब्रेकिंग: शहर कोतवाली में लगी आग, दर्जनो बाइके राख

aag kotvaliaag baekupp si rajendrफर्रुखाबाद: मंगलवार सुबह -सुबह अचानक शहर कोतवाली में शर्ट शर्किट से आग लग गयी| जिससे कोतवाली में भगदड़ मच गयी| आग की चिंगारी ने इतना बिकराल रूप रख लिया की दर्जनो बाइक जलकर राख हो गयी|

शहर कोतवाली में कोतवाली कार्यालय के ठीक पीछे वर्ष पुरानी बाइके रखी है| उनके रख रखाब का पहले से ही ध्यान नही रखा जा रहा था| सुबह अचानक शर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी शोला बन गयी और कोतवाली की बाइको अपने कब्जे में ले लिया| देखते ही देखते सभी बाइक आग की चपेट में आ गयी| आग ने इतना बिकराल रूप दिखाया की कई किलोमीटर दूर काला धुआ नजर आ रहा था| कोतवाली में आग लगने की खबर शहर में जंगल की आग की तरह फ़ैल गयी| जिससे मौके पर भीड़ का एक बड़ा हुजूम एकत्रित हो गया|

घटना की सूचना होते ही कोतवाल देवेन्द्र शर्मा, एसएसआई महेन्द्र त्रिपाठी कई चौकी इंचार्ज मौके पर आ गये| कुछ देर में ही फायर ब्रिगेड भी आ गयी| आ का काला धुँआ कोतवाली के कम्पूटर कक्ष, कोतवाली कार्यालय, माल खाने, सिपाही आवास में दाखिल हो गया| जिससे कोतवाली में मुंशी मौके से भाग खड़े हुये| कम्प्यूटर कक्ष में आग लगने के भय से उसकी खिड़की के शीशे तोड़ दिये गये| फायर ब्रिगेड व कोतवाली पुलिस ने कई घंटो की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| एएसपी राम भुवन चौरसिया, सीओ सिटी योगेश कुमार सिंह भी मौके पर आ गये| कोतवाल देवेन्द्र शर्मा ने बताया की अभी बाइको का ही नुकसान सामने आया है | अन्य किसी का नुकसान समाने नही आया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments