Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलूट के ट्रेक्टरो सहित दो शातिरो को दबोचा

लूट के ट्रेक्टरो सहित दो शातिरो को दबोचा

jhnpaa etaa yaadavफर्रुखाबाद: कोतवाली कायमगंज पुलिस ने दो लूट के ट्रेक्टरो सहित दो बदमाशो को दबोच लिया| उनके पास से अबैध हथियार भी बरामद हुये है| पकड़े गये आरोपी का अपराधिक इतिहास भी है|

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने बताया की मुखबिर इ सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर आरोपी कुलदीप उर्फ़ विपिन उर्फ़ झापा पुत्र कालीचरन यादव निवासी ग्राम नगला गजपत जैथरा एटा व सतपाल यादव पुत्र ऋषिपाल निवासी भखरौली सम्भल को ललई लिंक रोड कायमगंज तिराहे से दबोचा है| झापा पर एटा, कासगंज और फर्रुखाबाद के विभिन्य थानों में हत्या के प्रयास सहित लगभग 11 मुकदमे दर्ज है| पुलिस ने उनके पास से दो ट्रेक्टर, चोरी गये स्पेयर पार्ट के 10 गत्ते, 1 तमंचा 315 बोर 3 कारतूस बरामद किये|
इस दौरान सीओ सिटी योगेश कुमार,सीओ कायमगंज , कोतवाल कायमगंज यतेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments