फर्रुखाबाद: आने वाले तीन मार्च को होने वाले एमएलसी चुनाव में बैलेट पेपर में प्रत्याशी की तस्वीर छपी मिलेगी| इसके साथ ही साथ प्रत्याशी के राजनैतिक दल का नाम भी अंकित किया जायेगा|
अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल के अनुसार बैलेट पेपर पर फोटो, हिंदी व अंग्रेजी में प्रत्याशी का नाम व राजनैतिक दलों के नाम छापे गये है| इसके साथ ही साथ निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक कामता प्रसाद, व व्याय प्रेक्षक के सुब्रमणियम शनिवार को जनपद पंहुचेगे| इटावा फर्रुखाबाद निर्वाचन क्षेत्र में शामिल फर्रुखाबाद, कन्नौज, फर्रुखाबाद,इटावा व औरैया के 35 बुथो पर मतदान तीन मार्च को होंगे|
इस चुनाव में कुल 4304 मतदता वोट डालेगे| जिसमे सबसे अधिक मतदाता फर्रुखाबाद में 1220 है|