Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरोजगार मेले में 168 युवाओ को मिली नौकरी

रोजगार मेले में 168 युवाओ को मिली नौकरी

mukesh rajputasansdfaफर्रूखाबाद: आईसेक्ट एवं राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेले में लगभग 634 आवेदकों द्वारा प्रतिभाग किया गया| जिसमे से 168 अभ्यर्थियों को 8 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार उपरान्त चयनित किया भी किया गया।

शहर के ठण्डी सडक स्थित नव भारत सभा भवन में शुक्रवार को आयोजित हुये मेले में मुख्य अतिथि सांसद श्री मुकेश राजपूत , आई0 टी0 आई0 प्रधानाचार्य एसएनराम, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन फर्रूखाबाद के एमआईएस ,मैनेजर ओंकार नाथ तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस मेले का शुभारम्भ किया। सांसद ने कहा कि फर्रूखाबाद में रोजगार की अपार सम्भावनायें हैं अगर इस तरह के मेलों का आयोजन होता रहे तोे फर्रूखाआद युवाओं को फर्रूखाबाद में रहते हुये रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। केन्द्र और राज्य सरकारें पूरे प्रदेश में नये उद्योगों की पहल कर रही है इस से भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

इससे पहले अपने स्वागत भाषण में आईसेक्ट के सुनील शुक्ला ने बताया कि आईसेक्ट- एनएसडीसी के सहभागी के रूप में अगले 10 वर्षाें में लगभग 10लाख युवाओं को प्रषिक्षित करेगा और रोजगार उपलब्ध कराने में मदद करेगा।मेलेे में एलआईसी., एसआईएस सिक्योरिटी,, बर्धमान, श्रीराम लाइफ इन्श्योरेन्स, यूरेकाफोब्र्स, एस0 बी0 आई लाइफ इन्श्योरेन्स, साडी संसार, नियति प्रेस आदि कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने अपना-अपना स्टाल लगाकर प्रतिभागियों का चयन किया।आईसेक्ट की प्लेसमेंट समन्वयक सुश्री तुलिका चतुर्वेदी ने बताया कि रोजगार मेले में 634 से अधिक युवाओं ने इस मेले मे अपना पंजीयन कराया और इस दौरान 168 अभ्यर्थियों को तुरन्त आफर लेटर उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम का संचालन आईसेक्ट के जिला प्रभारी सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया।

इस मौके पर आईसेक्ट के उत्तराखण्ड के रीजनल मैनेजर सुनील शुक्ला, मो0 तनवीर एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्रयूट की मैनेजिग डायरेक्टर सुश्री आकांक्षा सक्सेना, अभय सक्सेना, पूजा चैरसिया, अभिषेक शुक्ला, सोनम शुक्ला, मिताली शुक्ला, प्रियांशी, सुमित सिंह, सोनिका गुप्ता, करूणेश कुमार, मो0 रियाज, उपनेश यादव, अलका सिसोदिया, अतुल कश्यप, पंकज पाण्डेय, नरेन्द्र पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments