Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोतवाली पुलिस ने दो शातिर दबोचे

कोतवाली पुलिस ने दो शातिर दबोचे

sho devendrफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर को चोरी डीजल व नकदी बरामद कर लिया| दोनों शातिर किस्म के अपराधी बताये गये है|

कोतवाल देवेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया की बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ठंडी सड़क के मदर इंडिया कोल्ड के पास असगर रोड से दो शातिरो को गिरफ्तार किया| पुलिस को पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम अशोक मिश्रा पुत्र सर्वेश मिश्रा निवासी अस्पताल के पास हरपालपुर हरदोई व राजेश सक्सेना पुत्र छोटेलाल सक्सेना निवासी सिंधी मजारे जलालाबाद शहजंहापुर बताया| आरोपियों के पास से पुलिस को कम्प्यूटर, प्रिंटर, सीपीयू , 59 लीटर डीजल व एक हजार रुपये नकद बरामद किये| इस दौरान रेलवे रोड चौकी प्रभारी सदरे आलम बेग, दरोगा राजेन्द्र प्रसाद मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments