Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकड़ी सुरक्षा में व्लाक प्रमुख के नामांकन की तैयारी

कड़ी सुरक्षा में व्लाक प्रमुख के नामांकन की तैयारी

VLAAK BADPURफर्रुखाबाद: व्लाक प्रमुख चुनाव के लिये जनपद के सभी व्लाक मुख्यालयों पर शुक्रवार को व्लाक प्रमुख पद के लिये नामांकन किया जायेगा| जिसके लिये पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है| जिसमे आंसू गैस केदस्ते भी तैनात किये गये है|

एएसपी रामभुवन चौरसिया के अनुसार सभी व्लाको को दो थानेदार, 8 दरोगा, 35 शस्त्र सिपाही, 4 महिला कांस्टेबल, आंसू गैस के दस्ते के अलावा डेढ़ सेक्सन पीएसी तैनात की गयी है| सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम व सीओ से रिपोर्ट भी मांगी गयी है| रिपोर्ट में यदि आवश्यक होगा तो अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराया जायेगा| पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने कहा है की विकास खंड कमालगंज मोहम्मदाबाद में तनाव की आशंका को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments