फर्रुखाबाद: काफी जद्दोजहद के बाद आखिर समाजवादी पार्टी ने जनपद के सातों व्लाको के व्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी घोषित कर दिये है|
समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव अरबिंद सिंह गोप ने पत्र जारी कर बढ़पुर से पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत की पुत्र बधू उर्मिला पत्नी पंचशील राजपूत, शमसाबाद से रामवती पत्नी प्रतिपाल सिंह, कमालगंज से राशिद जमाल सिद्दीकी, मोहम्मदाबाद से मोनिका यादव, नवाबगंज से ऊषा देवी, राजेपुर से सुबोध यादव, कायमगंज से रामप्रकाश कल्लू यादव की पत्नी गुड्डी देवी को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है|