Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफौजी को गोली मारकर लूट करने में चौथा आरोपी गिरफ्तार

फौजी को गोली मारकर लूट करने में चौथा आरोपी गिरफ्तार

sp so sunil yadavफर्रुखाबाद: बीते 3 दिसम्बर गुरुवार को फौजी के साथ लूट की घटना होने के बाद वर्तमान में कैंट के आवास में रह रहे हवलदार सौरभ राठौर की पत्नी पत्नी नीरज ने दर्ज कराई गयी थी|

थाना मऊदरवाजा में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा था कि उसके पति ट्रेन द्वारा फतेहगढ़ से फर्रुखाबाद स्टेशन पर उतरे| जंहा से वह पैदल ही जसमई दरवाजे की तरफ जा रहे थे| तभी जसमई तिराहे पर मिले सुशील ने मेरे पति सौरभ व मुझे अपनी बाइक पर बैठा लिया| पीछे से उसका साथी मुकेश भी साइकिल से आ गया| जैसे ही वह ढीलाबल मोड़ के निकट पंहुचे भी सामने से आयी काली पल्सर पर सबार तीन हमलावरों में से एक ने जान से मारने की नियत से फायर झोक दिया| और रुपयों से भरा झोला लेकर भाग गये|पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी थी | पूर्व में पुलिस ने तीन आरोपीयो को जेल गिरफ्तार किया था|

गुरुवार को जनपद मैनपुरी बेबर बझेरा निवासी अजय उर्फ विक्रम पुत्र ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया है| पुलिस उसके पास से 1 तमंचा,दो कारतूस, 10210 रुपये बरामद किये है| पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरुस्कृत कर थानाध्यक्ष सुनील यदव व स्वाट टीम प्रभारी ब्रजेश यादव की पीठ ठोंकी|

बीते 12 दिसम्बर को पुलिस ने तीन को भेजा था जेल
पुलिस के अनुसार शनिवार को मऊदरवाजा थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने स्वाट टीम प्रभारी ब्रजेश यादव ने दरोगा राजेन्द्र यादव के साथ द्बिश देकर कृष्णा होटल के पास कायमगंज रोड पर अर्ध निर्मित मकान से फौजी के द्वारा लूटे गये 1 लाख 10 हजार रुपये के साथ आरोपी राधेश्याम उर्फ़ राधे पुत्र चन्द्र प्रकाश दीक्षित निवासी इटावा रोड बेबर मैंनपुरी, अवनीश उर्फ़ संजू पुत्र भवानी सहाय त्रिवेदी खुटिया कमालगंज, सुशील कुमार राठौर पुत्र पातीराम निवासी राजारामपुर नवाबगंज को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस के अनुसार उनके पास से दो तमंचा 315 बोर, 4 कारतूस, एक बाइक, तीन मोबाइल भी बरामद कर लिये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments