Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEविस्फोट करने में मकान मालिक पर मुकदमा दर्ज

विस्फोट करने में मकान मालिक पर मुकदमा दर्ज

dhmakaफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के घोडानखास निवासी कलीम राजा पुत्र मो० अजीम के खिलाफ पुलिस ने जीव व सम्पत्ति को जोखिम में डालने वाला विस्फोट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है| पुलिस को आरोप मकान मालिक की तलाश है|

बीते 18 जनवरी को घोडानखास निवासी कलीन राजा पुत्र मो० अजीम अपने मकान का निर्माण कार्य करा रहे है| सोमबार को दोपहर अचानक कलिन के घर में तेज धमाका हुआ| जिससे कलिन के साथ ही साथ घर के बाहर खड़ा मो० जियान निकल रहा था| तभी घर के बाहर अचानक से तेज धमाका हुआ| जिससे मकान मालिक कलीन के साथ ही साथ मो० जियान भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| घायल ने सिलेंडर फटने व बाद में बल्ब फटने की की बात कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया|

बुधबार को घोडानखास चौकी इंचार्ज मो० आसिफ ने आरोपी कलीम के खिलाफ मुकदमा 3 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस को आरोपी कलीम की तलाश है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments