इलाहबाद: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप के लिए खुशखबरी है और एक सुनहरा मौका भी| उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के 3,133 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं|
ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किये जाएंगे. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर लॉग ऑन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा| चयनित आवेदकों को वेतनमान के तौर पर 5,200-20,200 रुपये तथा ग्रेड पे के तौर पर 4,800 रुपये दिया जाएगा|
इस पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. इन पदों पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश के सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है| इन पदों पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन 18 जनवरी 2016 से प्रारंभ होंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2016 निर्धारित की गई है|
आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर लॉग ऑन करें|