Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEभाजपा नेता के पिता को लूटा

भाजपा नेता के पिता को लूटा

luut1फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के धीरपुर चौराहे के निकट भाजपा नेता कुलदीप दुबे के पिता ब्रह्मानंद दुबे को बाइक सबार बदमाशो ले लूट किया| मौके पर पुलिस ने पंहुचकर जाँच पड़ताल की|

भाजपा नेता के पिता ब्रह्मानंद रिटायर्ड ग्राम पंचायत अधिकारी है| वह धीरपुर चौराहे पर बस से उतर कर गाँव जा रहे थे| तभी दो काली पल्सर सबार बदमाशो ने उन्हें रोंक लिया और एक बदमाश ने उनके ऊपर तमंचा तान दिया| दूसरे बदमाश ने उनकी जेब में रखे पांच हजार रुपये लूट लिये और उन्हें जमीन पर गिरा दिया| घटना की सूचना पीड़ित जे अपने पुत्र कुलदीप को दी| इससे पूर्व बदमाश मौके से धीरपुर चौराहे की तरफ भाग गये| सूचना मिलने पर कुलदीप अपने गाँव के लोगो को साथ लेकर मौके पर पंहुचे| आक्रोशित भीड़ ने धीरपुर चौराहे पर लगने वाली पुलिस पिकेट को हटाये जाने पर कड़ा विरोध किया| कुछ ग्रामीणों ने पुलिस की मिली भगत का आरोप लगाया|

घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल भीम सिंह जावला, दरोगा शीलेश गौतम आदि मौके पर पंहुचे| कोतवाल में चौराहे पर पिकेट लगाये जाने का भरोसा दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुये| कोतवाल ने बताया घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments