Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEघर में घुसकर युवक के गोली मारी

घर में घुसकर युवक के गोली मारी

goliफर्रुखाबाद : (कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दत्तूनगला निवासी अनुज पुत्र मोहन लाल के घर में घुसकर दबंगो ने गोली मारकर घायल कर दिया| पुलिस ने आरोपी युवको को हिरासत में ले लिया है|

मंगलवार सुबह टहलने के दौरान ग्राम दत्तू नगला निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र मोहनलाल व् कुलदीप यादव पुत्र ब्रजनाथ में विवाद हो गया| जमकर मारपीट भी हुई| झगड़ा होता देख जीआरपी के सिपाहियों ने दोनों को अलग-अलग कर घर भेज दिया| जब पुष्पेन्द्र अपने घर बैठा था तभी कुलदीप अपने कुछ साथियों को लेकर उसके घर गया और दरवाजा खोलने के लिये बजाया| दरवाजा पुष्पेन्द्र के छोटे भाई अनुज ने खोला| दरवाजा खुलते ही पुष्पेन्द्र ने तमंचे से फायरिंग कर दी| जिससे गोली अनुज के गले में जा लग|

आरोपी मौके से भागने लगे तभी आक्रोशित भीड़ ने पुष्पेन्द्र व् उसके एक साथी राजन शाक्य को दबोच लिया और पुलिस के हबाले कर दिया| युवक को उपचार हेतु कायमगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया | लेकिन उन्हें रिफर कर दिया जिसके बाद परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे लेकिन चिकित्सक उपलब्ध ना होने पर परिजन घायल को लेकर चले गये| पुलिस जाँच में जुटी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments