Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा विधायक अजीत कठेरिया की पत्नी सगुना देवी बनी जिला पंचायत अध्यक्ष

सपा विधायक अजीत कठेरिया की पत्नी सगुना देवी बनी जिला पंचायत अध्यक्ष

Saguna Deviफर्रुखाबाद: जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर पहली बार सपा का कब्ज़ा हो गया है| सपा के तीनो विधायको के समर्थन एवं पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी सगुना देवी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत गयी है| बागी प्रत्याशी ज्ञान देवी सहित 21 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया| वोटो की गिनती कराने के लिए सचिन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर, सपा महानगर अध्यक्ष विश्वास गुप्ता, अरशद जमाल सिद्दीकी भी कलेक्ट्रेट पहुंचे|

MLA FARRUKHABAD
30 में से कुल 9 जिला पंचायत सदस्यों ने डाले वोट
सपा की अधिकृत प्रत्याशी नवाबगंज द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य सगुना देवी, कायमगंज द्वितीय से गीता देवी पत्नी उदयपाल और कायमगंज चतुर्थ से जिला पंचायत सदस्य नीलेश यादव ने वोट डाला| लगभग 1.30 बजे शमसाबाद तृतीया से रामेन्द्र गंगवार, नवाबगंज प्रथम से डॉ सुरभि, मोहम्दाबाद पंचम से शयामा देवी, मोहम्दाबाद प्रथम से सुमन यादव, कमालगंज तृतीय से जुबैरिया शाह और मोहम्दाबाद द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य प्रदीप यादव ने वोट डाला है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments