Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतुम भूल गये हो मुझको, हम तुझको भुला ना पाये

तुम भूल गये हो मुझको, हम तुझको भुला ना पाये

dm 12फर्रुखाबाद: बद्री विशाल पी०जी० कालेज में आयोजित उर्दू विभाग के रश्मे इजारा और मुशायरे के आयोजन में बड़ी संख्या में शायरों ने समा बंधा| उन्होंने अपने शायरी के अंदाज से लोगो को मंच की तरफ आकर्षित किया|

कार्यक्रम में पंहुचे जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह ने पहले सरस्वती व बद्री विशाल दुबे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया| इसके पश्चात उन्होंने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| कार्यक्रम में तीन शायरों की पुस्तको का भी बिमोचन किया गया| इसमे इरफान सिफ़ाई की काव्य रचना बूंद, मुजिबुलहसन मुजीब की किताब यादो के बादल, मोप शरीफ कुरैशी की किताब मीत का विमोचन किया गया| मुशायरे में शायर तारिक ने कहा तुम भूल गये हो मुझको, हम तुमको भुला ना पाये ने खूब वाहवाही लूटी|

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश चन्द्र मिश्रा, प्राचार्य डॉ० आशुतोष कुमार चतुर्वेदी,कवि शिवओम अम्बर, माधुरी दुबे, रंजना सिंह, प्रभात सिंह, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, साधना शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments