Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबिना लाइसेंस नवीनीकरण चलने वाले मेडिकलो पर होगी कार्यवाही

बिना लाइसेंस नवीनीकरण चलने वाले मेडिकलो पर होगी कार्यवाही

फर्रुखाबाद: औषधि निरीक्षक डॉ० अखिलेश कुमार जैन ने जनपद के मेडिकल स्टोर चलाने वाले दुकानदारो को निर्देश दिये है कि व अपनी दूकान का नवीनीकरण जल्द करा ले| यदि बिना नबीनीकरण मेडिकल चलता मिला तो कार्यवाही की जायेगी|

उन्होंने ने कहा है कि अबधि पूरी होने के बाद बिना नबीनीकरण के मेडिकल चलता मिला तो उसे अबैध समझा जायेगा| उन्होंने शमसाबाद के नयन मेडिकल पर भी छापा मारा| निरिक्षण के दौरान उन्होंने दवा बिक्री व अभिलेख चेक किये| छापे के दौरान उन्होंने मेडिकल से कैश मेमो,खरीद बिल आदि भी चेक किये| इसके साथ ही साथ श्री जैन ने शिव मेडिकल स्टोर, बाईपास रोड स्थित यूनानी डाकटर की दूकान पर अंग्रेजी दवाओ का स्टाक मिलने पर उन्हें चेतावनी दे दी गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments