मुन्नी बदनाम हुई, शीला की जवानी… पर लगे ठुमके

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद महोत्सव में आज अचानक डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया| किशोरियों ने मुन्नी बदनाम हुई…व शीला की जवानी… फ़िल्मी संगीत पर जमकर ठुमके लगाए| मनचलों ने सीटी बजाकर डांस का जमकर लुत्फ़ उठाया|

जूनियर वर्ग की अपर्णा दत्ता व तनु भदौरिया ने मुन्नी बदनाम हुई…, रश्मि मिश्रा ने शीला की जवानी…, द्रष्टि शर्मा ने सोना ले जा रे…, संध्या गुप्ता ने बोले चूडिया…, सुवि वर्मा ने लाल दुपट्टा…, अदिति वर्मा ने रांझा-रांझा…., कोमल राजपूत ने श्याम चूड़ी बेंचने आया…, विदुषी मिश्रा ने लौंग मारे लश्कारे…, काजल मिश्रा ने पैसा,पैसा…, कीर्तिका पुरवार ने जो है अलवेला…, दीप्ति मिश्रा ने दुल्हन चली…., काजल गुप्ता ने ले जा, ले जा….आदि फ़िल्मी गीतों पर जमकर डांस किया|

निर्णायक अनिल गुप्ता व एकता राजपूत ने बेहतर डांस करने वाली द्रष्टि शर्मा को दोबारा बुलाकर डांस करवाया|

डांस के शुरू होते ही पांडाल की सभी कुर्सियां भर गयीं|

अनेकों बच्चे मंच के आगे जमीन पर ही बैठ गए, गैलरी भी भर गयी| अव्यवस्था होने पर पल्ला चौकी इंचार्ज को बुलाया गया| पुलिस ने व्यवस्था संभाली|

पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने घोषणा की कि कल होने वाले महिला सम्मलेन में पुरुषों के प्रवेश पर प्रतिवंध लगाया गया है| उन्होंने बतया कि बीते वर्ष के सम्मलेन में पुरुषों के अधिक आ जाने से महिलाओं को बैठने तक की जगह नहीं मिली|

हुनर दिखाने से रोका गया अनाथ छात्रों को

महोत्सव में आज सबसे पहले बाईपास स्थित श्री छाक्कू लाल बालग्रह के १६ अनाथ छात्रों ने योग के करतब दिखाए| समय का अभाव बताकर उनको योगा करने से रोक दिया गया| बालग्रह के पर्यवेक्षक देवेन्द्र कुमार एवं योग शिक्षक सुरेश राज ने आरोप लगाया कि उनके छात्रों को योगा के हुनर दिखाने का पूरा मौक़ा नहीं दिया गया|

गंगा स्वच्छता के लिये जगाई गई अलख

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद महोत्सव में आज गंगा स्वच्छता हेतु जन-जन को जाग्रति करने की प्रेरणा दी गयी| ग्रंथी गुरुवचन सिंह ज्ञानी ने कहा कि राष्ट्रीय नदी गंगा को स्वच्छ बनाने की सभी की जिम्मेदारी है| प्रो० श्री क्रष्ण गुप्ता ने अनुपयोगी सामान के भू-विसर्जन की अपील की|

कवि चेतराम शाक्य चन्दन ने कविता के माध्यम से गंगा स्वच्छता का सन्देश दिया| राधेश्याम तूफ़ान, जादूगर शिवेंद्र विजय एवं करुणा शंकर, डॉ संतोष प्रजापति ने लोगों को गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के तरीके बताये| महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ राम क्रष्ण राजपूत ने वक्ताओं का हौंसला बढाया|

डॉ संतोष प्रजापति, कन्हैयालाल पांडे आदि ने ज्योतिष सम्मलेन में ज्योतिष के अनेकों मापदंडों व सूत्रों के बारे में जानकारी दी| दिलचस्पी न होने के कारण इन कार्यक्रमों में मुट्ठी भर लोगों ने भाग लिया|