Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEसरे बाजार बदमाशो ने पति पर फायरिंग कर लूट ली महिला की...

सरे बाजार बदमाशो ने पति पर फायरिंग कर लूट ली महिला की जंजीर

urvashi1 copyफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोगराज के निकट एक बाइक सबार बदमाशो ने एक महिला के पति पर फायर कर जंजीर लूट ली| जिसके बाद मौके पर पुलिस लीख पिटती रही लेकिन कोई सुराग हाथ नही लगा|

जनपद कानपुर के हरबंश दौलतगंज निवासी महिला उर्वशी पत्नी माखन लाल बीते दिन शहर कोतवली क्षेत्र के जोगराज मोहल्ला निवासी भाई जुगल किशोर के घर आयी थी| उसे राधा माधव के कीर्तन में शामिल होना था| सोमवार को वह अपने पति के साथ कोतवाली क्षेत्र के ही मोहल्ला नितगंजा निवासी अपने दूसरे भाई नन्द किशोर के घर गये थे| जंहा से दोनों पति पत्नी पैदल ही वापस जोगराज मोहल्ला आ रहे थे| तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने महिला उर्वशी की जंजीर खीच ली| तभी महिला के पति माखन लाल ने उसमे से एक बदमाश को दबोच लिया|

जब बदमाशो ने यह देखा की उनका एक साथी पकड़ गया है तो उन्होंने माखन लाल पर फायर कर दिया| जिस से भय के कारण उन्होंने बदमाश को छोड़ दिया| बदमाश तमंचा लहराते हुये रस्तोगी मोहल्ले की तरफ भाग गये| घटना की सूचना पर सीओ सिटी योगेश कुमार, कोतवाल शिव मोहन प्रसाद मौके पर पंहुचे| पुलिस लीख पीट कर लौट गयी| घटना के सम्बन्ध में कोतवाली में महिला ने तहरीर दी है|

शहर कोतवाल शिव मोहन प्रसाद ने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments