Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: कमालगंज में फिर नाले में मिले दो हजार कारतूस के खोखे

ब्रेकिंग: कमालगंज में फिर नाले में मिले दो हजार कारतूस के खोखे

kartusफर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते दो दिन पूर्व बरामद हुये दो हजार से अधिक एसएलआर के कारतूस के बाद गुरुवार को फिर एक बोरे में दो हजार कारतूस के खोखे बरामद हुये है| पुलिस जाँच में जुट गयी है|

थाना क्षेत्र के ग्राम खंतानगला निवासी कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि गाँव के नाले में एक बोरी में और कारतूस पड़े है| जिस पर दो सिपाहियों ने मौके पर जाकर बोरी में कारतूस बरामद कर लिये| पुलिस कारतूस की बोरी को थाने ले आयी| जिसके बाद इसकी सूचना आला अधिकरियो को दी गयी| पुलिस कर्मियों के मुताबिक 2126 कारतूस बरामद होने की पुष्टि की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments