Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमार्ग दुर्घटनाओ में छात्र सहित दो की मौत एक दर्जन से अधिक...

मार्ग दुर्घटनाओ में छात्र सहित दो की मौत एक दर्जन से अधिक घायल

narvirफर्रुखाबाद: मंगलवार को दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओ में किशोर व छात्र की मौत हो गयी} जबकि एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुये है| पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेज दिया|

पहली घटना राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अलीगढ़ के सामने हुई जिसमे दो बाइको की भिडंत में ग्राम भाऊपुर निवासी 15 वर्षीय विपिन पुत्र नरवीर की मौत हो गयी| जबकि ग्राम दौलतपुर निवासी मो० नूर व उसका भाई पप्पू जख्मी हो गया| दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया| जंहा मो० नूर की हालत जादा गम्भीर होने पर उसे रिफर कर दिया गया| मृतक नरवीर राजेपुर के महात्मा गांधी इंटर कालेज में कक्षा 11 का छात्र था|

वही दूसरी घटना कम्पिल थाना क्षेत्र के ग्राम अजीजलपुर निवासी रामाधार अपने परिजनों के साथ ट्रेक्टर से कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र के नीम करोरी मन्दिर जा रहे थे| जैसे ही नीबकरोरी गाँव की तरफ ट्रेक्टर ट्राली मुड़ी उसी समय बाइक सबार आ गया| जिसे बचाने के चक्कर में चालक ट्रेक्टर पर अपना नियंत्रण खो बैठा| जिससे ट्रेक्टर पलट गया| ट्रेक्टर पलटने से उसमे सबार 7 वर्षीय आशीष पुत्र सर्वेश की मौत हो गयी| इसके साथ ही साथ अभिलाष सिंह, नीरज पुत्र सत्यपाल, फुलश्री, ओमवती, केडी, भगवान श्री पत्नी रामसेठ, सुरभि आदि लोग घायल हो गये| सभी घायलों को भी लोहिया अस्पताल भेज दिया गया| जबकि मृतक आशीष की माँ ओमवती का रो रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस ने दोनों शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments