Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEबैंड की धुनपर प्रचार कर रहे प्रधान प्रत्याशी के पति को दबोचा

बैंड की धुनपर प्रचार कर रहे प्रधान प्रत्याशी के पति को दबोचा

netaa jiफर्रुखाबाद: अपने चुनाव प्रचार में बैंड-बाज लेकर भीड़ के साथ चल रहे एक प्रधान पद की महिला प्रत्याशी के पति को पुलिस ने लाठी पटकने के बाद दबोच लिया| उसके अन्य समर्थक भाग गये|

रविवार को दोपहर बाद भारी पुलिस बल मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम ढीलाबल पंहुचा| उसी समय ढीलाबल से प्रधान पद की महिला प्रत्याशी मीनाक्षी के पति राजीव चौहान भारी भीड़ के साथ बैंड की धुन पर प्रचार कर रहे थे| तभ पुलिस ने उन्हें रोक दिया| हंगामा करने पर पुलिस ने लाठी पटकी और भीड़ को खदेड़ दिया और प्रत्याशी के पति राजीव को हिरासत में ले लिया| भारी पुलिस बल देख लोग घरो में दुबक गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments