Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEनगर पालिका के जेई की रिश्वत का पैसा लूटा,

नगर पालिका के जेई की रिश्वत का पैसा लूटा,

uppफर्रुखाबाद: बीते दिन अपने घर नगर पालिका के जेई ने दो लाख रुपये भेजे थे| जिसे अल्ल्हागंज थाने के अंतर्गत कुछ लोगो ने रुपया लूट लिया| बाद में पुलिस ने उसमे से 50 हजार रुपये की बरामदगी भी दिखाई है|

बीते नगर पालिका के एक नशेबाज जेई ने अपने नौकर व एक अन्य साथी के साथ दो लाख रूपया अपने घर जनपद शाहजहाँपुर भेजा| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेई ने जो रूपया अपने घर भेजा था वह रिश्वत का था| जिस पर नौकर की नियत खराब हो गयी| तो उन्होने जलालाबाद थाने में यह कहानी बनायी की उनकी कार और दो लाख रुपये बदमाशो ने लूट लिये| जिसके बाद पुलिस ने अपने तरीके से जब पूंछतांछ की तो कुछ खुलासा हुआ| सूत्रों के अनुसार पुलिस ने रूपया बरामद भी कर लिया| लेकिन पुलिस केबल 50 हजार रुपये की ही बरामदगी दिखा रही है|

वही जेई ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया की उसका रुपया लूटा गया| लेकिन यह रुपया कहा का है इसका जबाब नही दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments