Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रधानी की दावेदारी को लेकर विवाद

प्रधानी की दावेदारी को लेकर विवाद

SHO SHIV PURANफर्रुखाबाद: विकास खण्ड बढ़पुर के ग्राम कुइयांबूट में प्रधान पद के दावेदारों में एक दूसरे की पोल खोलने के चक्कर में जमकर विवाद हुआ| एक दूसरे का पर्चा निरस्त कराने के चक्कर में आपत्ति भी दाखिल की गयी| विवाद बढने पर मौके पर पंहुची पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया|

गाँव से प्रधान पद के दावेदार अभय कुमार ने अपने ही गाँव के प्रधान पद के दावेदार सचिन यादव के नामंकन पत्र को यह कहकर ख़ारिज करने का प्रार्थना पत्र दिया की सचिव यादव अन्य जनपद के निवासी है| जिसके बाद प्रत्याशी सचिन यादव ने अभय सहित कुल तीन प्रत्याशियों के खिलाफ आपत्ति दाखिल कर दी| जिस पर व्लाक बढपुर के बाहर दोनों दावेदारों में विवाद हुआ| प्रधान प्रत्याशी अभय सिंह व्लाक के बाहर धरने पर बैठ गये|

जिसके बाद मौके पर पंहुचे शहर कोतावल शिव पूरन यादव ने दावेदारों से बात कर समस्या का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा किये जाने की बात कहकर विवाद को शांत करा दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments