Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपूर्व विधायक के बाग में अधेड़ की हत्या कर शव लटकाया

पूर्व विधायक के बाग में अधेड़ की हत्या कर शव लटकाया

RUM SINGHफर्रुखाबाद:(कायमगंज/शमसाबाद) कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिलांका निवासी 42 वर्षीय जय शरन वाथम पुत्र जोगेश्वर सिंह का शव पूर्व विधायक स्वर्गीय अनवार खां के खेत में पेड़ से लटका मिला| पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा|
शुक्रवार को सुबह कुछ लोगो ने जयशरन का शव पूर्व विधायक के अमरुद के बाग़ में लटका देखा गया| जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गयी| उसके उसकी ही पेंट से फांसी का फंदा बनाकर अमरुद के पेड़ लटकाया गया था| जयसरन का शव नीचे से बिल्कुल निर्वस्त्र था| उसके गर्दन व अन्य स्थान पर कई चोटे भी नजर आयी| जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या की गयी है| घटना की सूचना पर पंहुचे कोतवाली प्रभारी रूम सिंह यादव व एसएसआई हरिश्चन्द्र फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और शव को नीचे उतार कर जाँच पड़ताल कि| पुलिस को भी हत्या किये जाने के बाद शव को पेड़ पर लटकाये जाने का शक है| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments